नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने पार्षद प्रत्याशी देवकी जोशी,संदीप यादव के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया।सोलानीपुरम में भाजपा मेयर प्रत्याशी के समर्थन में किया जनसंपर्क

रुड़की।आज नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने सोलानीपुरम में भाजपा से पार्षद प्रत्याशी देवकी जोशी(पत्नी रमेश जोशी), और गणेशपुर से पार्षद प्रत्याशी संदीप यादव के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया और शुभकामनाएँ दी।इस अवसर पर भाजपा के मेयर प्रत्याशी अनीता ललित अग्रवाल भी मौजूद रहीं,उन्होंने भी शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर भाजपा मेयर प्रत्याशी अनीता अग्रवाल ने सोलानीपुरम में जनसंपर्क किया और पार्टी की रीति नीति से जनता को अवगत कराया।इस अवसर पर समाज सेविका मनीषा बत्रा भी मौजूद रहीं।

उन्होंने भाजपा के लिए जनसंपर्क किया और प्रत्याशी को शुभकानाएँ दीं।आपको बता दें नगर विधायक प्रदीप बत्रा पार्टी प्रत्याशी के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे है प्रदीप बत्रा ने कहा की आने वाला मेयर व बोर्ड भाजपा का होगा ये लोगो ने तय कर लिया है इसलिए लोगो के मन मे भाजपा और भाजपा के लोगो के लिए भारी उत्साह है।इसके उपरांत भाजपा प्रत्याशी अनीता देवी अग्रवाल ने भाजपा पदाधिकारी के साथ सोलानीपुरम क्षेत्र में जनसंपर्क किया एवं भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। विधायक प्रदीप बत्रा सभी नगर वासियों से भाजपा के पक्ष में अपील करते नजर आए।इस दौरान उन्होंने भाजपा की नीतियों और विकास कार्यों को जनता के सामने रखा और क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा कि अगला मेयर मै नहीं बल्कि शहर की आम जनता होगी। उन्होंने कहा कि विकास के पैसे का सही उपयोग किया जायेगा और शहर में विकास की गंगा बहायेंगे।