
रुड़की।सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाशोत्सव के पावन अवसर पर क्षेत्र में भव्य नगर कीर्तन निकाला गया। इस अवसर पर पूरा वातावरण गुरुमय हो गया। विधायक प्रदीप बत्रा ने नगर कीर्तन में शामिल होकर प्रसाद वितरण किया और क्षेत्रवासियों को बधाई दी। शुक्रवार को नगर कीर्तन गुरुद्वारा श्री कलगीधर रामनगर से शुरू होकर राम नगर चौक, आजाद नगर चौक,बीएसएम तिराहा,चंद्रपुरी,अनाज मंडी, मेन बाजार से सिविल लाइंस होते हुए शहर के विभिन्न रास्तों से होते हुए गुरुद्वारा श्रीसत्संग सभा सिविल लाइंस पहुंचा।रामनगर गुरुद्वारा श्रीकलगीधर से विशाल नगर कीर्तन निकाला गया।पंज प्यारे नगर कीर्तन की अगुवाई कर रहे थे। श्रीगुरुग्रंथ साहिब को फूलों की पालकी से सजे वाहन पर सुशोभित करके कीर्तन विभिन्न जगहों से होते हुए गुरुद्वारे पहुंची। प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में नगर कीर्तन निकाला गया, जिसमें भारी संख्या में संगत ने भाग लिया।कीर्तनी जत्थे कीर्तन कर संगत को निहाल रहे थे। गुरुद्वारा के सेवादारों ने संगत को श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के बताए रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया।विधायक प्रदीप बत्रा ने जादूगर रोड पर नगर कीर्तन यात्रा का स्वागत कर प्रसाद वितरित किया।विधायक बत्रा ने पंज प्यारों को सिरोपा भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस मौके पर विधायक बत्रा ने क्षेत्र-देशवासियों के प्रकाश पर्व की बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व की बधाई। उनका जीवन और संदेश लाखों लोगों को शक्ति देता है।सिखों के दसवें गुरु, श्रद्धेय श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के साहेबजादे बाबा जोरावर सिंह जी और फतेह सिंह जी की वीरता, साहस और बलिदान की कहानी भावी पीढ़ियों को धर्म की रक्षा व अच्छे कार्य के लिए मर-मिटने की प्रेरणा देते रहेंगे।उनकी वीरता और बलिदान को बारंबार प्रणाम!
इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा,सरदार अमरजीत सिंह, बाबा कुलवंत सिंह, सरदार जोगेंद्र सिंह, सिकंदर सिंह, हरेंद्र सिंह, कांवलजीत सिंह, सुरेंद्र सिंह, सतनाम सिंह,बलबीर सिंह चंधोक, हरमीत सिंह दुआ, अजीत सिंह, हरेंद्र पाल सिंह,सुरजीत सिंह,सुरेंद्र पाल सिंह, रंजीत सिंह, जसविंदर सिंह, चमकौर सिंह, इंदर बधान आदि मौजूद रहे।