भाजपा मेयर प्रत्याशी अनीता अग्रवाल ने किया नामांकन,भारी तादाद में दिखायी दिए समर्थक,विधायक प्रदीप बत्रा बोले रिकॉर्ड मतों से विजयी होके खिलेगा कमल

रुड़की।रुड़की में निकाय चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन भाजपा मेयर प्रत्याशी अनीता देवी अग्रवाल ने नामांकन पत्र दाखिल किया। पार्टी के नेताओं ने नामांकन के साथ-साथ शक्ति प्रदर्शन भी किया।


नामांकन के दौरान भाजपा मेयर प्रत्याशी अनीता अग्रवाल के साथ सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत,पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक,विधायक प्रदीप बत्रा,विधायक मदन कौशिक,जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति , व अन्य बड़े नेता भी मौजूद रहे।

आज नामांकन का दिन था तो सुबह से ही समर्थकों और भाजपा कार्यकर्ताओं का हुजूम मिनरल गार्डन में लगना शुरू हो गया। समर्थकों के साथ नामांकन के लिए जुलूस के रूप में मेयर प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ रवाना हुए। जुलूस मिनरल गार्डन से शुरू होकर नामांकन स्थल पहुंचा। प्रत्याशी के पक्ष में नारेबाजी करते रहे। उन्होंने तहसील में ज्वाइंट मस्जिट्रेट आशीष कुमार मिश्रा को अपना नामांकन पत्र सौंपा।इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा की भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता संगठन की मजबूत रीढ़ है, जो जन-जन के उत्थान और पार्टी को प्रचंड जीत दिलाने के लिए संकल्पित हैं।