
रुड़की।रुड़की के भाजपा मेयर पद के प्रत्याशी पति ललित मोहन अग्रवाल विधायक प्रदीप बत्रा के साथ भाजपा के पदाधिकारीगण एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के घर गए उनसे जीत का आशीर्वाद लिया एवँ चुनाव के दृष्टिगत चर्चा हुई।इस अवसर पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता मयंक गुप्ता से जीत का आशीर्वाद मांगा।साथ ही उन्होंने सबसे मिलके संतुलन भी साधने की कोशिश की।ललित मोहन अग्रवाल एवं विधायक बत्रा भाजपा के मेयर पद के सभी दावेदारों सोमा गुप्ता,सावित्री मंगला,गौरव कौशिक,के घर गए,इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कीभाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता संगठन की मजबूत रीढ़ है, जो जन-जन के उत्थान और पार्टी को प्रचंड जीत दिलाने के लिए संकल्पित हैं।