रुड़की। आज रुड़की क्षेत्र में आसफ़ नगर में निशु एनक्लेव स्थित पार्क में विधायक प्रदीप बत्रा ने ओपन जिम का उद्घाटन किया। ओपन जिम में शारीरिक व्यायाम के लिए पांच विभिन्न तरह की मशीनें उपलब्ध कराई गई है।
विधायक बत्रा ने कहा कि के लोगों की मांग और जरूरत को देखते हुए यहां hrda में द्वारा ओपन जिम का निर्माण कराया गया है। जिम की सुविधा मिल जाने से हर वर्ग और हर उम्र के लोग यहां कसरत और वर्जिश कर स्वास्थ लाभ ले सकेंगे।
उद्घाटन कार्यक्रम में विधायक प्रदीप बत्रा,अध्यक्ष सुनील पाल,निशू सोसाइटी के सभी सदस्य मौजूद रहे।