
रुड़की।आज सिंचाई अनुसंधान संस्थान, रूडकी के ऑडीटोरियम में पेंशनर्स एण्ड सीनियर सिटीजन वैलफेयर ट्रस्ट (रजि०) रुड़की का 21वाँ वार्षिक समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि शरद पारधी कुलपति देव संस्कृति विश्व विद्यालय शान्ति कुंज हरिद्वार विशिष्ट अतिथि प्रदीप बत्रा नगर विधायक एंव पुनीत कुमार मल्ल मुख्य अभियन्ता सिंचाई विभाग उत्तराखण्ड ने प्रतिभाग किया। वार्षिक उत्सव का शुभारंभ ईश प्रार्थना पत्र एव दीप प्रज्जवलं के साथ किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष वाई एन गोयल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
आज समारोह में निर्धन / अभावग्रस्त 16 छात्राओं को साईकिल, सिलाई का प्रशिक्षण प्राप्त 10 महिलाओं को सिलाई मशीनें तथा कक्षा 11 में अध्ययनरत, कक्षा 10 की मेरिट के आधार पर चयनित 17 छात्र-छात्रो को रूपये 2100/- प्रति छात्र छात्रवृत्ति वितरित की गयी। ट्रस्ट की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट में ट्रस्ट के महासचिव के०एल० गुप्ता ने अवगत कराया कि इस वर्ष रूड़की के चयनित 10 विद्यालयों में निर्धन 108 छात्र-छात्राओं को रूपये 1100/- प्रति छात्र की छात्रवृत्तियाँ, 7 विद्यालयों के 251 छात्र-छात्राओं को ऊनी जर्सी तथा 4 विद्यालयों में 250 स्कूल बैग पानी की बोतल सहित वितरित की जा चुकी है।
ट्रस्ट के सदस्य पेंशनर्स एंव सीनियर सिटीजन हैं। उक्त सभी कार्य ट्रस्ट की एकत्रित धनराशि के ब्याज तथा सदस्यो से प्राप्त सहयोग राशि से किये हैं। समारोह में श्री मारवाड कन्या पाठशाला इण्टर कॉलेज लाल कुर्ती मूलराज कन्या इण्टर कॉलेज रामनगर, श्री गांधी महिला शिल्प विद्यालय इन्टर कॉलेज रूडकी की छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम में ट्रस्ट की महिला संगोष्ठी कोर्डीनेटर निशी गुप्ता के साथ अन्य महिलाओं ने भी समारोह में प्रतिभाग किया।
मुख्य अतिथि एंव विशिष्ट अतिथि द्वारा ट्रस्ट के द्वारा किये गये परहित सहायतार्थ कार्यों की सराहना की गयी एंव उत्साह वर्धन किया गया।
वार्षिकोत्सव का मंच संचालन ए०सी० पाण्डे द्वारा किया। उत्सव का समान धन्यवाद प्रस्ताव एंव राष्ट्रगान के साथ हुआ। समारोह में ट्रस्ट के संरक्षक डॉ० डी०बी० गोयल, कोषाध्यक्ष मुंशीराम अरोरा, श्री सुधीर मित्तल, प्रोफेसर राजेश चंद्रा, श्री के पी सिंह, श्री ज्ञान शर्मा, श्री आर०सी० गुप्ता, श्री राजेश कंसल, श्री समस कुमार जैन, श्री डी०एन० गिरि व अन्य ट्रस्टी मौजूद रहे।