रुड़की।नगर निगम बोर्ड का पाँच वर्ष का कार्यकाल पूरा हो चुका है,आज इस अवसर पर रुड़की नगर निगम सभागार में पार्षदों के विदाई समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा मुख्य अतिथी के रूप में मौजूद रहे।इस अवसर पर मुख्य नगर आयुक्त जितेंदर कुमार मौजूद रहे।इसमें सभी पार्षदों ने पांच साल की यादें साझा की और पार्षदो ने पुराने मामलों को शायरी, सुझाव के रूप में साझा किया। विदाई समारोह के दौरान ज्यादातार पार्षदों ने कहा कि उन्हें इस बार भी जीत हासिल होगी और फिर से नगर निगम सदन में चुनकर आएंगे। वहीं, नगर निगम सदन में पार्षदों के विदाई के लिए बुलाई गई बैठक यादगार रही। पार्षदों के साथ खुद विधायक बत्रा ने यादें साझा करते हुए कहा है कि रुड़की नगर निगम हमेशा चर्चा का विषय बनकर रहा है,ज्यादातर पार्षदों ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभायी है । पक्ष-विपक्ष पार्षद एकजुट रहे।उन्होंने कहा कि आज का दिन नई शुरुआत का भी दिन है। अगली पारी की तैयारी का दिन है,कहा पक्ष विपक्ष ने जनता के काम पर ध्यान दिया। पार्षदों ने अपने क्षेत्रों पर ध्यान दिया और वहां पर विकास के काम कराने की पहल की।सभी पार्षदों ने कहा हम हंसी खुशी होकर विदा जरूर हुए हैं लेकिन हम फिर आ रहे हैं।