रुड़की।क्वांटम यूनिवर्सिटी के चौथे दीक्षांत समारोह में 30 नवंबर को स्नातकों की सफलता का जश्न मनाया गया। यह प्रतिष्ठित कार्यक्रम श्याम जी ऑडिटोरियम में हुआ, जिसमें उत्तराखंड के महामहिम राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.)मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। समारोह में क्वांटम के कुलपति डॉ. विवेक कुमार के प्रेरक भाषण शामिल थे।विभिन्न पाठ्यक्रमों में शीर्ष प्रदर्शन करने वालों को 17 स्वर्ण पदक, 7 रजत पदक और 7 कांस्य पदक से सम्मानित किया गया।इस महत्वपूर्ण अवसर पर विविध कार्यक्रमों के स्नातक शामिल हुए, जिसने समग्र शिक्षा के प्रति क्वांटम की प्रतिबद्धता को और मजबूत किया। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिससे स्नातक अपने भविष्य के प्रयासों के लिए उत्साहित हो गए। क्वांटम यूनिवर्सिटी अकादमिक उत्कृष्टता और वैश्विक अवसरों का प्रतीक बनी हुई है, जो यह सुनिश्चित करती है कि इसके छात्रों को सफल करियर के लिए एक मार्ग मिले।इस अवसर पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने कहा कि किसी भी राष्ट्र की आत्मा उसकी संस्कृति होती है। संस्कृति जब तक जीवित व सुरक्षित है, तभी तक राष्ट्र भी सुरक्षित रहता है। विश्व की संपूर्ण शिक्षा संस्कृत में निहित है।राज्यपाल ने मेडल और उपाधि पाने वाले छात्रों से कहा कि वह भारत की धरोहर को आगे तक लेकर जाएंगे, तभी उनको मिले मेडल और उपाधि की सार्थकता सिद्ध होगी। कहा कि राष्ट्र निर्माण में युवा शक्ति की भूमिका बहुत अधिक है।