रुड़की।केदारनाथ उप चुनाव में भाजपा की जीत का जश्न भाजपाइयों द्वारा नहर किनारे स्थित जिला कार्यालय पर मनाया गया। भाजपा ज़िला कार्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाना आरंभ कर दिया है। जैसे-जैसे भाजपा की स्थिति मजबूत होती गई और केदारनाथ में जीत की घोषणा होते ही वैसे ही भाजपा कार्यकर्ताओं का पार्टी कार्यालय पहुंचना आरंभ हो गया था। कार्यकर्ता ढोल ढमाकों के बीच नाच-गाकर एकदूसरे को मिठाई खिला रहे थे।वहीं आज महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भी भाजपा ने प्रचंड जीत दर्ज की।इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित संगठन के करिश्माई नेतृत्व को दिया जीत का श्रेय उन्होंने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के कुशल नेतृत्व और जनकल्याणकारी नीति की वजह से ही ये विशाल जीत संभव हो पायी है।वहीं ज़िलाकार्यालय पर सभी भाजपाइयों ने आपस में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया।
इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा,ज़िलाअध्यक्ष शोभाराम प्रजापति,मण्डल अध्यक्ष संजीव तोमर,संजय त्यागी,अरविंद गौतम,प्रवीण सिंधू,आदेश सैनी,कुणाल सचदेवा एवं अन्य भाजपायी मौजूद रहे।