
रुड़की। श्री सत्य साईं सेवा समिति हरिद्वार द्वारा कल शाम किशोरी लाल क्रिकेट अकादमी, कृष्णा नगर कंखल हरिद्वार में जनपद हरिद्वार की 18 वर्ष से 35 वर्ष आयु की चयनित टीम को पुरस्कृत करने विधायक प्रदीप बत्रा विधान सभा क्षेत्र रूड़की का आगमन कनखल स्थित उक्त अकादमी मे हुआ और जनपद की चयनित हुई टीम को टीशर्ट एवं प्रसाद भेंट कर सम्मानित किया गया l इससे पूर्व कार्यक्रम के संयोजक वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी जनपद के पूर्व क्रिकेट कोच प्रकाश जोशी ने अपने संबोधन में खिलाडियों को प्रोत्साहित करते हुए आगामी मैचों के लिए जो अन्य राज्यों के विरूद्ध चुनौतीपूर्ण होंगे , के लिए अभी से तैयारी करने के लिए सचेत किया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक प्रदीप बत्रा ने खिलाड़ियों को लगन, निष्ठा और समर्पण के साथ अनुशासित होकर खेलने का मंत्र दिया कहा कि स्वामी द्वारा प्रतिपादित सूत्र Love All, Serve All और Help ever Hurt never जैसे भाव जागृत करने की आवश्यकता है l आज खेल के लिये पर्याप्त अवसर हैं जिसके चलते उच्च मुकाम हासिल किया जा सकता है बशर्ते कि हमारा आत्मविश्वास साथ ही आशावादिता का भाव बरकरार रहे.. इस शानदार कार्यक्रम के गवाह बने जनपद के साई समिति के अध्यक्ष श्री एम आर अरोरा, सुप्रसिद्ध संगीतज्ञ, भागवत कथाकार, वरिष्ठ साई भक्त डॉ प्रमोद कुमार जोशी, कर्मठ और जुझारू प्रवृत्ति के लोकप्रिय पार्षद श्री परमिंदर सिंह गिल* राज्य के युवा समन्वयक कार्तिक चाँदना हरिद्वार के युवा, योग्य और समर्पित साई भक्त विनायक भारद्वाज और शुभम डबराल एवं किशोरी लाल क्रिकेट अकादमी के निदेशक रोशन टांगरी उपस्थित रहे…