
रुड़की।प्रेम मंदिर सिविल लाइंस रुड़की में आज देवउठनी एकादशी एवं तुलसी विवाह पर पूजा आराधना की गई।पूजा में भगवान श्री हरि विष्णु (शालिग्राम) एवं माता तुलसी के विवाह की रस्म मुहूर्त के अनुसार पूरी की गई।विधायक प्रदीप बत्रा,समाज सेविका मनीषा बत्रा ने स्थानीय लोगों सहित एकादशी की पूजा की।विद्यायक बत्रा ने सभी के जीवन में सुख, शांति एवं समृद्धि के लिए प्रार्थना की।
इस अवसर पर मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की गई। भगवान शालिग्राम और तुलसी जी का विवाह कराया गया। शाम के समय मंदिर, गंगनहर और घरों में दीप जलाए गए। इसके साथ ही शुभकार्यों का शुभारंभ किया गया। कई जगह विवाह समारोह की भी धूम रही। लोगों ने उठो देव बैठो देव, गन्ने का भोग लगाओ देव… गीत गाकर देवों की स्तुति की।देवउठनी एकादशी का हिन्दू धर्म विशेष महत्व है। इस तिथि से शुभकार्यों का शुभारंभ हो जाता है। वर्षभर की 24 एकादशियों में देवउठनी एकादशी का विशेष महत्व होता है। इस दिन भगवान विष्णु योग निद्रा से जागृत होते हैं।