हरिद्वार को मिली अंतरराष्ट्रीय स्तर क्रिकेट स्टेडियम की सौगात,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया लोकार्पण

रुड़की। उत्तराखंड की तीर्थ नगरी हरिद्वार को अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (international cricket stadium) की सौगात मिलने जा रही है। दरअसल हरिद्वार में अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम बनकर तैयार हो गया है।आज इसका लोकार्पण मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया। इस स्टेडियम में जहां राष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट प्रतियोगिताएं आयोजित की जा सकेंगी वहीं यहां पर डे एंड नाइट क्रिकेट मैच की भी सुविधा उपलब्ध होगी। जिसके लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के मानकों के अनुसार फ्लड लाइटें लगाई गई हैं।इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल,विधायक प्रदीप बत्रा,विधायक मदन कौशिक,विधायक आदेश चौहान,पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद,पूर्व विधायक सुरेश राठौड़,सचिव विनय शंकर पांडे मुख्य रूप से मौजूद रहे।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि अब हरिद्वार के प्रतिभावान क्रिकेट खिलाड़ियों को कोचिंग के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा उन्हें हरिद्वार में ही अंतरराष्ट्रीय स्तर की कोचिंग मिलेगी जिससे यहां के खिलाड़ी भी राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे ।उन्होंने कहा कि यहां स्टेडियम बनने से उदयीमान खिलाड़ियों को यहां अभ्यास करके आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि बीसीसीआई की टीम भी यहां आकर दौरा कर चुकी है और उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य भी आकर इस स्टेडियम की तारीफ कर चुके हैं। उन्होंने इस स्टेडियम को हरिद्वार व आसपास के जनपदों के खिलाड़ियों के भविष्य के लिए एक नायब तोहफा बताया है।
जहां ऐसे स्टेडियम में कई राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी लोगों को खेलते हुए दिखाई देंगे। वहीं यहां से कई प्रतिभावान खिलाड़ी आगे बढ़कर प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर खेलते नजर आएंगे। उन्होंने स्टेडियम की भव्यता और सुंदरता की भी सराहना की है उनका कहना है कि इस स्टेडियम में डे एंड नाइट क्रिकेट मैच की भी सुविधा है जिससे इस स्टेडियम में खिलाड़ियों व दर्शकों को खेलने में भरपूर आनंद मिलेगा ।हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल कुमार सिंह का कहना है कि इस क्रिकेट स्टेडियम को बनाने के लिए काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। उसके बावजूद हरिद्वार के युवाओं के भविष्य को देखते हुए इस अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण किया गया है जिसमें वह सभी सुविधाएं उपलब्ध है जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होती हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में इसमें और सुधार करके इसका उच्चीकरण भी किया जाएगा।