डाइट रुड़की में आयोजित बाल युवा कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा किया गया।टॉपर्स छात्रों को किया सम्मानित,जल भराव की समस्या के निवारण की घोषणा।

रुड़की।उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र के तत्वाधान में आज जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, रुड़की (DIET) में आयोजित “चतुर्थ बाल युवा समागम (वैज्ञानिक प्रदर्शनी)” में नगर विधायक प्रदीप बत्रा सम्मिलित हुए और विज्ञान, प्रौद्योगिकी इंजीनियरिंग एवं गणित प्रयोगशाला का लोकार्पण किया।इस अवसर पर उन्होंने डाइट परिसर में जल भराव की समस्या के निवारण हेतु घोषणा भी की।इस अवसर पर जिला मुख्य शिक्षा अधिकारी कमलेश गुप्ता,डायरेक्टर डॉ अनीता रावत भी मौजूद रहे ।

उन्होंने कहा छात्र छात्राओं द्वारा निर्मित सुन्दर वैज्ञानिक प्रदर्शनी को देख मन प्रफुल्लित हुआ और साथ ही उत्कृष्ट विद्यार्थियो को सम्मानित किया।उन्होंने कहा भारत के युवा हमारी शक्ति हैं और देश की युवा शक्ति से मेरा आग्रह है कि इस अवसर मा. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आत्मनिर्भर व विकसित भारत के संकल्प को सिद्ध करने हेतु योगदान देने का संकल्प लें।उन्होंने सभी शिक्षकों को बहुत बहुत बधाई एवं सभी छात्र छात्राओं को उज्जवल भविष्य हेतु मेरी शुभकामनाएं।