उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर विधायक प्रदीप बत्रा ने सिविल अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किए, स्कैन एंड शेयर की व्यवस्था का शुभारंभ किया

रुड़की।राज्य स्थापना दिवस के 24 पूर्ण होने के अवसर पर शहर विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा चिकित्सालय में भर्ती समस्त मरीजों को फल वितरित किए गए।
विधायक बत्रा द्वारा इस अवसर पर उप जिला चिकित्सालय रुड़की में स्कैन एंड शेयर की व्यवस्था का शुभारंभ भी किया गया।
स्कैन एंड शेयर प्रारंभ होने से चिकित्सालय में आने वाले रोगियों को कतार में लगने से मुक्ति मिलेगी।
इस अवसर पर प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर रजत सैनी, डॉक्टर राजकुमार, प्रभारी मैट्रन श्रीमती तेज़बीरी , वशिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मनोज नवानी, मयंक मेहंदीरत्ता, देवांशु शर्मा आदि उपस्थित रहे