रुड़की।गोवर्धन पूजा के मौके पर शनिवार को ब्रजेश कुमार गुप्ता द्वारा आयोजित अन्नकूट महोत्सव से सामाजिक समरसता का संदेश प्रसारित हुआ। यहां विभिन्न जाति-धर्म के प्रबुद्धजनों के साथ अन्नकूट महोत्सव मनाया गया तो यहां व अतिथियों समेत समाजसेवी बोले कि आज तक शहर में ऐसा आयोजन नहीं हुआ है।दीपावली के पंचपर्व के तहत आज शनिवार को गोवर्धन एवं अन्नकूट कार्यक्रम के उपलक्ष्य में पूरे शहर में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर मंदिरों में पूजा-अर्चना के पश्चात अन्नकूट वितरित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर प्रसाद ग्रहण किया। मथुरा विहार में मंदिर में गोवर्धन पूजा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधायक प्रदीप बत्रा मुख्य अतिथि थे तथा आयोजक बृजेश कुमार गुप्ता रहे । इस अवसर पर विधायक बत्रा ने गोवर्धन पूजा कार्यक्रम में भाग लेते हुए कहा कि भगवान की सच्चे मन से की जाने वाली पूजा अवश्य स्वीकार होती है,उन्होंने कहा की ऐसे आयोजन समाज में भाईचारा की भावना को बढ़ाते हैं।