
रुड़की।आज सोलानीपुरम खल्यान ग्राउंड में दीपावली मेले का आयोजन किया गया।सोलानीपुरम वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा मेले का आयोजन किया गया।मेले का मुख्य अतिथि नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने उद्घाटन किया।इस अवसर पर पार्षद रमेश जोशी भी मौजूद रहे। मेले का संदेश बेटी बचेगी परिवार बचेगा तभी देश बचेगा रहा ।
मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस एवं डांस प्रतियोगिता, तंबोला, खाने-पीने की दुकान, लक्की ड्रा, रंगोली प्रतियोगिता, झूला इत्यादि की दुकाने लगाई गई । जहां देर शाम तक लोग इसका आनंद उठा सकेंगे।