सिविल अस्पताल रुड़की में स्वतंत्रता सेनानी स्व०जगदीश नारायण सिंहा की मूर्ति का अनावरण विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा किया गया।स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने हार्ट के मरीजों के सुविधा हेतु कैथ लैब बनाने की घोषणा की

रुड़की।आज राजकीय उप जिला चिकित्सालय रुड़की में भूतपूर्व शिक्षा मंत्री, महान स्वतन्त्रता सेनानी स्व० श्री जगदीश नारायण सिन्हा जी के मूर्ति अनावरण कार्यक्रम पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की, इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने वर्चुअल के माध्यम से उपस्थित आमजन को संबोधित किया और स्वतन्त्रता सेनानी को नमन किया एवं रुड़कीवासियों के लिए कार्डियोलॉजी की सुविधा हेतु कैथ लैब बनाने की घोषणा की जिसके लिए सभी रुड़कीवासियों की ओर से उनका हार्दिक धन्यवाद।


कार्यक्रम के दौरान विधायक प्रदीप बत्रा,पूर्व राज्यमंत्री  राम सिंह सैनी , मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ० संजय कंसल , विभूति सिन्हा , किरण कौशिक, अतिन कौशिक एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।