एनआईएच में मनोरंजन क्‍लब के द्वारा दीपावली मेला का आयोजन,विधायक प्रदीप बत्रा ने किया उद्घाटन

रुड़की। राष्‍ट्रीय जलविज्ञान संस्‍थान (एनआईएच) में मनोरंजन क्‍लब के द्वारा आज दीपावली मेला का आयोजन किया गया । मेले का मुख्य अतिथि नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने उद्घाटन किया। मेले में संस्‍थान के कार्यों के प्रस्‍तुतिकरण के साथ-साथ बच्‍चों के लिए फैंसी ड्रेस एवं डांस प्रतियोगिता, तंबोला, खाने-पीने की दुकान, लक्‍की ड्रा, रंगोली प्रतियोगिता, झूला इत्‍यादि की दुकाने लगाई गई । जहां देर शाम तक लोग इसका आनंद उठा सकेंगे।

इस अवसर पर मेला अध्‍यक्ष डा. एलएन ठकराल डॉ. एआर सैन्‍थिल कुमार, डॉ. मनीष कुमार नेमा, गोपाल कृष्‍ण, पवन कुमार, महेन्‍द्र सिंह, मुकेश शर्मा, डॉ. अश्‍वनी रानाड़े, डॉ. मुकेश शर्मा, सुखान्‍त जैन, सत्‍येन्‍द्र कुंमार, प्रिया गगनेजा, अरुण कुमार, चारू पाण्‍डेय, इफ्तखारूल हसन, काजल पाल, दीपक बिष्‍ट, प्रदीप कुमार सहित अन्‍य सदस्‍य मौजूद रहे।