रुड़की स्मॉल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया गया दीपावली मिलन कार्यक्रम। विधायक प्रदीप बत्रा रहे मुख्य-अतिथि।

रुड़की।रुड़की स्मॉल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन की और से रामनगर स्थित इंडस्ट्रियल पार्क में दीपावली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। वहीं छोटे-छोटे खेलों से कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा दिखाने वाले बच्चों को एसोसिएशन की ओर से सम्मानित भी किया गया। अतिथि के रुप में पहुंचे दीपावली मिलन कार्यक्रम में नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने दीपावली की शुभकामना देते हुए कहा कि उद्योग जहां पर देश व प्रदेश की प्रगति में अपना विशेष योगदान देते हैं। वहीं इससे रोजगार के अवसर भी प्राप्त होते हैं।उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य की भाजपा सरकार द्वारा मध्यम एवं लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए अनेक कार्यक्रम तथा योजनाएं संचालित की जा रही है, जिससे इन उद्योगों में लगे कर्मचारियों एवं नागरिकों को लाभ मिल रहा है।

कार्यक्रम में पहुंचे अतिथिगणों का एसोसिएशन के पदाधिकारियों की ओर से बुका भेंटकर सम्मान किया गया तथा दीपावली की शुभकामनाएं दी गई।इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय कुमार , उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा ,सचिव अजय भारद्वाज ,संयुक्त सचिव अजय कंसल ,कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ,रोटेरियन रवि प्रकाश,प्रेम मोहन, वंदना मोहन, विनीत कुमार, विनीत मित्तल,, विजय भारद्वाज, निपुन धवन, राजीव मित्तल, नवीन अग्रवाल, अजय शर्मा, मनोज अग्रवाल, इरफान अलवी, नीरज शिवा, दिव्य दीप, शाहनवाज मलिक, सरफराज़, शाहिद नूर, वीरेंद्र धीमान, अनूप शांडिल्य आदि मौजूद रहे।