नगर विधायक प्रदीप बत्रा के अनुरोध पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आई आई टी में गेट पास व्यवस्था बहाल करने के दिए निर्देश,जनता के लिए बोट क्लब खोलने के लिए कहा।

रुड़की।आईआईटी परिसर में क्षेत्रीय जनता की आवाजाही के लिए पुनः गेट पास व्यवस्था को शुरू करने के लिए मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आईआईटी के निदेशक को पत्र के माध्यम से निर्देश दिए हैं।

मुख्य सचिव के अनुसार पूर्व की भांति इस व्यवस्था को बहाल किया जाए। ताकि आवाजाही में लोगों को दिक्कत ना हो। गेट पास व्यवस्था बंद होने के बाद क्षेत्रीय लोगों की समस्या को देखते हुए नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने इस व्यवस्था को फिर से बहाल की मांग की थी। आईआईटी में रोजाना बड़ी संख्या में लोग अलग-अलग काम को लेकर आवाजाही करते हैं। इसके अलावा सुबह के समय भी लोग व्यायाम करने के लिए जाते हैं। आईआईटी परिसर के पार्क एवं मैदान का भी लोग सुबह के समय प्रयोग करते हैं। पहले इन लोगों की सुविधा के लिए आईआईटी द्वारा मंथली पास जारी किए जाते थे। हाल ही में आईआईटी प्रशासन ने मंथली पास व्यवस्था को बंद कर दिया।

जिसके चलते खासकर आसपास के लोगों को आवाजाही में दिक्कत होने लगी। लोगों ने आईआईटी प्रशासन के खिलाफ हाल ही विरोध प्रदर्शन तक किया था। मांग है कि पूर्व की भांति गेट पास व्यवस्था को बहाल किया जाए। आम जनता की समस्या को देखते हुए नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने भी पुनः गेट पास बहाल ही मांग की। लेकिन आईआईटी प्रशासन ने अनदेखा कर दिया। विधायक ने सरकार से आईआईटी प्रशासन की लापरवाही से अवगत कराया। जिसके बाद दो दिन पहले ही मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आईआईटी के निदेशक को पत्र लिखते हुए इस व्यवस्था को पुनः बहाल करने को कहा है।

जनता के लिए बोट क्लब खोलना होगा

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के यहां से एक पत्र जिलाधिकारी हरिद्वार को भी भेजा गया है। जिसमें बोट क्लब को क्षेत्रीय जनता के लिए खोले जाने की बात कही गई है। पत्र में स्पष्ट रूप से लिखा है कि बोट क्लब खोलने को लेकर अगर किसी तरह का कोई विवाद है तो तत्काल आईआईटी प्रशासन के साथ वार्ता कर इसका समाधान निकाला जाए। इस बैठक में नगर विधायक प्रदीप बत्रा को भी शामिल करने की बात कही गई है। गौरतलब है कि बोट क्लब अभी आईआईटी प्रशासन के कब्जे में है। जबकि लीज काफी समय पहले समाप्त हो गई थी। फिलहाल बोट क्लब लंबे समय से बंद पड़ा हुआ है। इसका लाभ ना तो क्षेत्रवासियों को मिल रहा है और ना ही आईआईटी के छात्रों को।