
रुड़की।आज भगवान वाल्मीकि के प्रकट दिवस के अवसर पर वाल्मीकि मंदिर समिति शेरपुर द्वारा वाल्मीकि मंदिर शेरपुर में समारोह का आयोजन किया गया।विधायक प्रदीप बत्रा ने आह्वान किया कि हमें भगवान वाल्मीकि जी के जीवन से प्रेरणा लेकर जात-पात से ऊपर उठकर समाज में आपसी भाईचारा और सद्भाव के साथ रहने के साथ-साथ एक-दूसरे की मदद के लिए आगे आने का संकल्प लेना चाहिए।
विधायक प्रदीप बत्रा आज भगवान वाल्मीकि जी के जन्म दिवस को समर्पित शेरपुर में वाल्मीकि मंदिर समिति द्वारा आयोजित समारोह में शामिल हुए।इस दौरान विधायक बत्रा ने भगवान वाल्मीकि जी के चरणों में पूजा अर्चना कर राज्य की प्रगति, आपसी भाईचारे और शांति की कामना की।विधायक बत्रा ने कहा कि जिस प्रकार भगवान वाल्मीकि ने असहाय, दबे-कुचले और जरूरतमंद लोगों की मदद की, उसी प्रकार हमें भी उनके जीवन से प्रेरणा लेकर समाज की भलाई के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि महर्षि भगवान वाल्मीकि की शिक्षाएँ हमें आपसी भाईचारा और सद्भाव बनाए रखना सिखाती हैं।