
रुड़की। रोटरी क्लब रुड़की अपर गंगा की ओर से आज सिविल लाइन्स स्थित मिनरल गार्डन में दिवाली मेला लगाया गया । रोटरी मेले में बच्चों के लिए झूले, व्यापार, खानपान से सम्बंधित स्टॉल लगाए जा रहे हैं।रोटरी अध्यक्ष सोहेब मलिक ने बताया कि क्लब की ओर से ये दूसरा मेला है। मेले का उद्देश्य धन राशि जुटा के क्लब के द्वारा किए जा रहे विभिन्न जनसेवा और समाज सेवा के कार्य में लगाना है।मेला सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक चलेगा। मेला मीडिया प्रभारी रोटेरियन विजय अरोड़ा ने बताया कि मेले में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। मेले में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता (दीवाली थीम), फैंसी ड्रेस (रामायण थीम), दीया डेकोरेशन प्रतियोगिता और डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मेले में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है। मेले में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता (दीवाली थीम), फैंसी ड्रेस (रामायण थीम), दीया डेकोरेशन प्रतियोगिता और डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।इस मौके पर विधायक प्रदीप बत्रा,सहारनपुर सांसद इमरान मसूद,नमन बंसल, ध्रुव सेठी, गौरव शर्मा, रुचि हांडा, आयुष बाठला, अक्सा मलिक, सानिया मलिक, आकाश गोयल, माणिक्य उपस्थित रहे।