बाण चलाते ही धू-धूकर जल उठा लंकापति, नेहरु स्टेडीयम में विधायक प्रदीप बत्रा ने किया रावण दहन।सियावर रामचन्द्र की जय के लगे जयकारे।

रूड़की। आज रूड़की में विजयदशमी का पर्व धूम धाम से मनाया गया।बुराई पे अच्छाई की जीत का प्रतीक इस पर्व को सभी नगर वसियों ने नेहरु स्टेडीयम में एकत्रित होकर मनाया। आपको बता दें दिन में आज श्री बीटी गंज रामलीला समिति द्वारा विजयदशमी के पर्व पर शोभायात्रा का आयोजन किया गया जो दोपहर 2:30 बजे से प्रारंभ हुई और पूरे शहर में घूमते हुए नेहरू स्टेडियम पर समापन किया गया।रावण दहन से पहले नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने भगवान श्री राम,सीता माता,हनुमान जी को तिलक लगा उनकी आराधना कर रावण का दहन किया। रावण दहन से पहले विधायक प्रदीप बत्रा ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित किया.65 फीट के रावण के पुतले का दहन के पहले आतिशबाजी हुई।

उन्होंने कहा कि इस दिवाली वही हमारा लक्ष्मी पूजन होना चाहिए. उन्होंने कहा कि आज विजयादशमी का पर्व है और उसके साथ-साथ हमारी वायुसेना का जन्मदिन भी है.उन्होंने कहा सच्चाई के प्रतीक मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ने बुराई पर विजय पताका लहारा कर यह बता दिया है कि सच्चाई की हमेशा जीत होती है। बुराई को परास्त होना पड़ता है। लोगों में उत्साह हमारी सांस्कृतिक विरासत ही है जो हजारों साल बाद भी श्रीराम के आदर्श को जीवंत किए हुए है।

इस मौके पर रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलों का भी दहन किया गया.