रूड़की।महानवमी के पावन मौके पर आज घरों में श्रद्धापूर्वक माता के भक्तों की ओर से कन्या पूजन किया गया।वहीं नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने आज घर में कन्या पूजन कर माता का आशीर्वाद लिया। इससे पहले नवरात्रे शुरु होने पर लोगों ने अपने घरों में मां दुर्गा की अखंड ज्योति जगाई और 8 दिनों तक मां नव दुर्गा की पूजा अर्चना की उपवास रखे।
आज शारदीय नवरात्रि के नवम दिवस के पावन मौके पर भक्तों ने अपने घरों में कन्याओं को आमंत्रित कर पूजा की और उन्हें हलवा पूरी चने के प्रशाद का भोग लगाकर 8 दिनों से चल रहे उपवास के विराम दिया।आपको बता दें आज अष्ट सिद्धियों की दात्री माँ सिद्धिदात्री की आराधना की जाती है।विधायक बत्रा ने शारदीय नवरात्रि के नवम दिवस की समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।