
रूड़की।आज श्री रामलीला समिति बीटी गंज की ओर से 105 वा श्री रामलीला मंचन का श्रीगणेश किया गया। उद्घाटन नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया। विधायक बत्रा ने कहा कि भगवान राम की लीला मात्र देखने और सुनने से ही मनुष्य के सारे पाप कट जाते हैं। यह मनुष्य जीवन हमें बहुत मुश्किल से मिला है इसलिए हमें इस भाग दौड़ भरी जिंदगी का थोड़ा समय निकालकर भगवान की भक्ति में लगाना चाहिए।रामलीला मंचन के लिए दिल्ली, मुंबई व टीवी कलाकारों को बुलवाया गया है। दशहरे पर 70 फीट ऊंचा रावण का पुतला दहन किया जाएगा। इसके साथ ही मेघनाथ व कुंभकर्ण के भी पुतले लगाए जाएंगे।
रामलीला मंचन के शुभारंभ से पूर्व शहर में शोभायात्रा निकाली गई। इसमें शामिल एक से बढ़कर एक झांकियों ने शहरवासियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।बीटी गंज समिति की ओर से रामलीला मंचन स्थल से समिति के महामंत्री सहित समिति के पदाधिकारियों ने धर्म ध्वज के साथ शोभायात्रा को रवाना किया। बैंड-बाजे के साथ मां काली, भगवान शंकर की मनमोहक झांकियों ने शहर में भ्रमण किया। शोभायात्रा सिविल लाइंस, मेन बाजार, अनाज मंडी, पहाड़ी बाजार, पुरानी तहसील से होकर पुन: मुख्य बाजार से होते हुए रामलीला स्थल बीटी गंज पहुंची।मंचन के लिए मुंबई व दिल्ली के कलाकार बुलाए गया है। इन कलाकारों में कुछ ऐसे कलाकार भी हैं। जिन्हें छोटे पर्दे पर अक्सर देखा जा सकता है।
इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा,स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरी महाराज,पार्षद राकेश गर्ग,अध्यक्ष सुबोध गुप्ता, महामंत्री सौरभ सिंघल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत गर्ग, संयोजक मनोज अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विशाल गुप्ता, सहसंयोजक शशिकांत अग्रवाल, सहसंयोजक प्रदीप परुथी, प्रबंधक पार्षद राकेश गर्ग, सहसंयोजक दीपक शुक्ला, वरुण गोयल, गौरव मेहंदीरत्ता, निखिल तायल, विभोर खन्ना,गोनू पंडित, वरुण ठकराल, अभिषेक मित्तल, निकुंज अग्रवाल, ध्रुव मदान, हिमांशु शर्मा, आयुष वर्मा, अमन अग्रवाल, शिवम अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, राकेश कश्यप, शोभित कुछल, मुकेश कुछल, हिमांशु नौटियाल व मोनू पंड़ित आदि समेत अनेक लोग मौजूद रहे।