रुड़की।देशभर में 17 सितंबर 2 अक्टूबर तक स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत आज सोमवार को रुड़की में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए स्वच्छता रैली निकाली गई। स्वच्छता रैली नगर निगम से शुरू हुई जो शहर के मुख्य मार्ग से होती हुई पहुंची। जहां पर रैली का समापन किया गया। इस दौरान विधायक प्रदीप बत्रा ने रैली को हरि झंडी दिखा रवाना किया।
इस रैली में विधायक प्रदीप बत्रा, प्रशासनिक अधिकारी, छात्र-छात्राएं और विभिन्न सामाजिक संगठन के लोग शामिल हुए ।विधायक बत्रा ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के 10 साल पूरे होने पर रुड़की में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसके तहत आज शहर में नगर निगम से मुख्यबाज़ार तक स्वच्छता रैली निकाली गई। लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए स्वच्छता की रैली निकाली गई। उन्होंने आगे कहा कि सभी से स्वच्छता अभियान में अपना सहयोग करने की अपील की गई। लोगों को अपना घर और शहर को साफ और स्वच्छ बनाने में सहयोग करना चाहिए। जब सभी लोग स्वच्छता में अपना योगदान देंगे, तभी हमारा पूरा शहर साफ और स्वच्छ होगा। हमारा शहर स्वच्छता के मामले में देश में नंबर वन शहर बन सके इसके लिए सभी को प्रयास करना चाहिए।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन से लेकर 2 अक्टूबर तक स्वच्छता अभियान पूरे देश में चलाया जा रहा है। हमारा रुड़की शहर साफ और स्वच्छ बने इसका हम सभी ने संकल्प लिया है। हमारा प्रयास है कि 2 अक्टूबर के बाद भी शहर के लोग स्वच्छता में और पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान लगातार देते रहेंगे। जिससे हमारा शहर साफ और स्वच्छ हराभरा रहे। सभी दुकानों पर डस्टबीन रखे और जब कचरा गाड़ी आए तब कचरे को गाड़ी में ही डाले, रोड पर कचरा न फैलाए। इसके साथ ही लोगों से प्लास्टिक की थैलियों की जगह कपड़े की थैलियों का प्रयोग करने की अपील की गई।