रुड़की।भाजपा रुड़की की ओर से रविदास मंदिर,आसफ़नगर में आज सोमवार को स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। सेवा पकवाड़े कार्यक्रम के तहत आयोजित चिकित्सक टीम की ओर से लोगों एवं उनके परिजनों का नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच के साथ आवश्यकतानुसार सझाव सलाह के साथ नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोगों ने अपना स्वास्थ्य जांच कराया।
जिसमें मेडिकल टीम द्वारा लोगों की स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा स्वास्थ्य जांच उपरांत ज़रूरी दिशा निर्देश भी दिये।इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा,पार्षद विवेक चौधरी,सचिन चौधरी,हिमांशु चौधरी,धर्मेंद्र चौधरी,सनी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।