विश्व ह्रदय दिवस पर विशेष वॉकथॉन का आयोजन किया

रुड़की।विश्व हृदय दिवस के मद्देनजर भटनागर अस्पताल, रुड़की ने एक विशेष वॉकथॉन का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को हृदय स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और फिटनेस को जीवनशैली का एक अभिन्न हिस्सा बनाना था। यह वॉकथॉन शहर के बोट क्लब पर आयोजित किया गया। जिसमें सभी लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।नगर विधायक प्रदीप बत्रा,समाजसेविका मनीषा बत्रा ने वॉकथॉन को हरी झंडी दिखाई।इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा,“यह चिंताजनक है कि ह्रदय सम्बन्धी बीमारियां बूढ़ों में ही नहीं युवाओं में भी बढ़ रही हैं। यह हम सबकी ज़िम्मेदारी है कि हम दिल की बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करें।

वाकाथॉन के बाद एक इंटरेक्टिव सेशन में दिल को स्वस्थ रखने के लिए जीवनशैली और हार्ट अटैक के रोकथाम पर चर्चा की गई। इस चर्चा को वरिष्ठ ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जेएम भटनागर,डॉक्टर अर्पित तोमर, द्वारा संबोधित किया गया।इस अवसर पर विधायक  प्रदीप बत्रा ,  हेमंत अरोड़ा ,  विजय कुमार ,  अरविंद गुप्ता , डॉ अभिषेक भटनागर , डॉ मधुलिका , डॉ रेणु जैन , श्री योगेन्द्र पाल सिंह , और आईएमए प्रान्तीय अध्यक्ष डॉ संध्या भटनागर वहाँ मौजूद थे ।