
रुड़की।रुड़की में अंडा विक्रेता गंगनहर कोतवाली क्षेत्र का पूर्वी अंबर तालाब निवासी आकाश उर्फ शालू की मामूली झगड़े में बाल्टी से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई थी।आज नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने मृतक आकाश की पत्नी भावना को मुख्यमंत्री राहत कोष से एक लाख का चेक दिया।आपको बता दें गंगनहर कोतवाली क्षेत्र का पूर्वी अंबर तालाब निवासी आकाश उर्फ शालू (35) आईआईटी के शताब्दी द्वारा के पास अंडे का काम था।जनवरी के महीने में रात करीब ग्यारह बजे के आसपास आकाश के दोस्त की कुछ युवकों से कहासुनी हो गई। मामूली झगड़े में आकाश अपने दोस्त का झगड़ा शांत कराने के लिए मौके पर पहुंचा। इस बीच दोस्त के साथ झगड़ रहे युवकों ने आकाश पर हमला शुरू कर दिया। पास में रखी एक स्टील की बाल्टी उठाई और आकाश की छाती और सिर पर ताबड़तोड़ हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।