रुड़की।नगर में विश्वकर्मा चौक पर आज मंगलवार को महादेव सेवा समिति द्वारा विश्कर्मा जयंती एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर हवन पूजन कर प्रसाद वितरण का आयोजन किया। भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने विधि विधान से पूजा कर लोगों को खीर वितरित की ।
हवन के उपरांत आयोजित सभा मे विधायक बत्रा ने कहा कि आज भगवान विश्वकर्मा जयंती के साथ साथ हम सबके आदर्श प्रेरणास्रोत प्रधानमंत्री मोदी जी का जन्मदिन है।उन्होंने कहा भगवान विश्वकर्मा की निर्माण क्षमता और शिल्पकला से ब्रह्माजी बेहद प्रभावित हुए। तभी से भगवान विश्वकर्मा को दुनिया का पहला इंजीनियर और वास्तुकार मनाते हैं। भगवान विश्वकर्मा की छोटी से छोटी दुकानों में भी पूजा की जाती है। हवन के बाद सभी श्रद्धालुओं ने विश्वकर्मा भगवान के चित्र पर पुष्प अर्पित किया ।इसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें सैकड़ो श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया । इस मौके पर बृजभूषण, संदीप गर्ग, देवकुमार, अवनीश शर्मा, मनोज दुआ, सुशील धीमान, संजीव वत्स, प्रदीप धीमान,सौरभ शर्मा,सौरभ राणा,निशांत राणा,प्रशांत राणा, आदि लोग मौजूद रहे।