विधायक प्रदीप बत्रा ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के दृष्टिगत आयोजित सेवा पखवाड़ा ”के अन्तर्गत भाजपा युवा मोर्चा द्वारा आयोजित “रक्तदान शिविर”का शुभारंभ किया।

रूड़की।आज नगर में प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के दृष्टिगत भाजपा युवा मोर्चा सेवा पखवाड़ा के रूप में माना रहा है उसी क्रम में आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।इस अवसर पर विधायक बत्रा ने कहा प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए।

उन्होंने कहा यह जहां पुण्य का कार्य है, वहीं रक्तदान के करने से मन शांत व शरीर स्वस्थ रहता है। उन्होंने कहा कि अपने जीवन में वह भी कई बार रक्तदान कर चुके हैं।उन्होंने कहा कि डेंगू जैसी बीमारी में रक्त की कमी को दूर करने के लिए युवाओं को रक्तदान करने हेतु अधिक से अधिक संख्या में आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि जमा हुए इस रक्त को  ब्लड बैंक में जमा किया जाएगा। इस दौरान 110 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस मौके पर भाजपा के नेता समेत रक्तवीर मौजूद रहे।

इस अवसर पर भाजपा ज़िलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति,भाजपा ज़िलामहामंत्री प्रवीण सिंधु,भाजपा युवा ज़िला मोर्चा अध्यक्ष गौरव कौशिक,मण्डल अध्यक्ष शुभम् सैनी,कुशाग्र गर्ग एवं अन्य भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।