प्रधामंत्री मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में समर्पण जनकल्याण संस्था द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित। प्रकृति और विकास के बीच संतुलन बनाना बहुत जरूरी:विधायक प्रदीप बत्रा

रुड़की।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74 साल के होने के उपलक्ष्य में उनके जन्मदिन पर आज रुड़की सिविल अस्पताल में समर्पण जनकल्याण संगठन द्वारा पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।नगर के विधायक प्रदीप बत्रा ने बताया की यह बड़ा ही गौरव का दिवस है की यह संस्था  द्वारा यह संकल्प उठाया गया और प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश को पर्यावरण के प्रति सजग करते हुए स्वयं तो पौधे लगा ही रहे है। लोगो को भी जागरूक किया जा रहा है।आने वाले कुछ ही समय में इन पौधों में फूल भी होगा फल भी होगा और छायादार और ऑक्सीजन के पेड़ भी होंगे और यह हमारे आने वाले बच्चों के लिए भविष्य के लिए बहुत अच्छी चीज होगी। हरियाली को जीवित करने की एक मुहिम पूरे देश में प्रधानमंत्री जी चलाए हुऐ है, हम सब विकास के पथ पर माननीय प्रधानमंत्री जी के साथ खड़े हैं और आप देखिए विदेश के अंदर भी वहाँ के प्रधानमंत्री जय श्री राम का नारा लगा रहे यह सब मोदी जी का प्रभाव है विश्व में भी डंका बज रहा है मोदी जी के नाम का आज एक छोटा सा छोटा बच्चा भी मोदी जी की कार्यशैली से प्रभावित होकर ऐसे अनेक कार्य कर रहे हैं कि आप सभी के देखने में आ रहा है चाहे वह स्पोर्ट्स हो चाहे वह विकास से संबंधित जो देश देश की सुरक्षा हो और अन्य कोई भी योजना हो उसमें मोदी जी बड़ी बारीकी से नजर रखते हैं। और आज देश के बहुत लोग उनकी प्रेरणा से प्रेरित होकर उनके साथ हैं।

इस अवसर पर नरेश यादव(अध्यक्ष), प्रदीप गोयल (महामंत्री), शशिकांत अग्रवाल (कोषाध्यक्ष),संदीप गोयल(रक्तदान प्रभारी) सचिन शर्मा,कविश मित्तल, अनूप बंसल, राजकुमार सोनकर, संजीव सैनी, अरुण कोहली, श्रवण सैनी आदि मौजूद रहे एवं संस्था के सभी सदस्य एवं पदाधिकारी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।