
रुड़की।आज गणेश चौक गणेशपुर में गणेश चौक सेवा समिति द्वारा गणेश पूजा उत्सव का भव्य समापन आज देर शाम को भक्ति जागरण के साथ किया गया। गणेश चौक सेवा समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने भगवान गणेश की आराधना की और भक्ति गीतों पर झूमते रहे। इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा ने भगवान गणेश की पूजा और आरती कर भक्ति जागरण का विधिवत शुभारंभ किया।
गणेश पूजन का समापन, हवन और विशाल भंडारे का आयोजन
समापन के अवसर पर श्रद्धालुओं ने हवन में भाग लिया और भगवान गणेश से आशीर्वाद लिया। इसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया।इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्राभाजपा मण्डल अध्यक्ष संजीव तोमर,पार्षद कुलदीप तोमर,सुमित मित्तल,गणेश चौक सेवा समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण सहित अनेक लोग मौजूद रहे।