रुड़की।रुड़की तथा आसपास के क्षेत्र में आज बुधवार को राधा अष्टमी धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान मंदिर में पुजारी पवन कुमार शास्त्री जी ने विशेष पूजा अर्चना कर श्रद्धालुओं ने राधा रानी से जनकल्याण की कामना की।
श्री राधे कृष्ण मंदिर पुरानी तहसील रुड़की में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सुबह से ही विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर राधा रानी की पूजा की। इस दौरान विधायक प्रदीप बत्रा ने राधा कृष्ण की प्रतिमाओं के आगे प्रसाद चढ़ाकर लोगों के कल्याण की कामना की गई। दोपहर में समिति की ओर से भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।