ख़ंजरपुर में छड़ी पूजन एवं भंडारो का आयोजन किया,विधायक प्रदीप बत्रा ने पूजा अर्चना कर मेले का शुभारंभ किया

रुड़की।रुड़की ख़ंजरपुर में आज छड़ी पूजन एवं विशाल भण्डारे का आयोजन किया। जिसमें श्रद्धालुओं द्वारा विधिविधान से छड़ी पूजन कर जाहरवीर गोगाजी महाराज का आशीर्वाद ग्रहण किया गया।श्री जाहर वीर गोगा की महाड़ी पर छड़ी पूजन के बाद मेला प्रारम्भ हो गया। पूजन के बाद विशाल भंडारा कर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।विधायक प्रदीप बत्रा एवं आयोजक तरुण पुंडीर ने पूजा अर्चना करके गोगा महाडी़ मेले का सुभारम्भ किया। इस दाैरान विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि गोगा जी ने हमेशा हमें सच्चाई के मार्ग पर चलने का रास्ता बताया है। मेले में गोगामेड़ी पर प्रसाद चढ़ाने से हर मनोकामना पूर्ण होती है।