रुड़की।आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रुड़की इकाई के द्वारा डीएवी कॉलेज रुड़की के प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरिद्वार लोकसभा सांसद त्रिवेंद्र रावत,विधायक प्रदीप बत्रा रहे।इस अवसर पर डेफ वर्ल्ड चैंपियनशिप में पूरे देश प्रदेश का नाम रोशन करने वाले रुड़की के खिलाड़ी शौर्य सैनी और अभिनव देशवाल का सम्मान भी किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्र छात्राओं को उनके संबंधित विभागों के अध्यापकों और कॉलेज में होने वाली विभिन्न गतिविधियों से अवगत करवाना रहा।
इस अवसर पर सांसद त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि कॉलेज प्रबंधन उच्च मापदंडों एवं मानक के अनुसार विद्यार्थियों को शिक्षा देने का प्रयास कर रहा है। विद्यार्थी भी अनुशासन में रहते हुए कठिन परिश्रम एवं तनमय होकर अध्ययन करें। साथ ही अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर जीवन को सफल बनाएं। स्वागत समारोह में विधायक बत्रा ने कहा कि विद्यार्थी अपने-अपने लक्ष्य तय करें। नियमित रूप से कॉलेज आकर अपने सार्थक प्रयासों के द्वारा उच्च लक्ष्य को प्राप्त करने में अपना समर्पण भाव प्रस्तुत करें,उन्होंने छात्र छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हे अपने लक्ष्य को पाने के लिए मेहनत करने की सीख दी। उन्होंने बताया कि मेहनत वो सीढ़ी है जो हमेशा आपको ऊपर की तरफ लेकर जाती है।इस अवसर पर भाजपा ज़िलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति,ज़िलापंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी,मयंक गुप्ता,छात्रसंघ अध्यक्ष अभिजीत पाल,उपाध्यक्ष श्राविका,कोषाध्यक्ष मनीषा आदि मौजूद रहे।