वर्ल्ड डेफ शूटिंग चैंपियनशिप में पदक जीत रुड़की और देश का नाम रोशन करने वाले शौर्य और अभिनव को विधायक प्रदीप बत्रा ने किया सम्मानित

रुड़की।आज नगर निगम रुड़की सभागार में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में राइफल शूटर खिलाड़ी शौर्य सैनी (स्वर्ण पदक, रजत पदक), अभिनव देशवाल  (स्वर्ण पदक, 4 रजत पदक) को जर्मनी के हैनोवर में हुई वर्ल्ड डेफ चैंपियनशिप में जीतने पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने उन्हे बधाई प्रेषित की।

इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा की मेरा मन हर्षित है कि उत्तराखंड प्रदेश के बेटे खेलों के माध्यम से विश्व पटल पर हम सभी का नाम रोशन कर रहे हैं। आप दोनो को उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत शुभकामनाएं।आपको बता दें जर्मनी के हनोवर शहर में चल रही वर्ल्ड डेफ शूटिंग चैंपियनशिप में रुड़की के खिलाड़ी शौर्य सैनी ने 50 मीटर राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था। जबकि यूक्रेन के प्रतियोगियों ने रजत व कांस्य पदक जीते हैं। वर्ल्ड डैफ शूटिंग चैंपियनशिप में विश्व के 16 देश भाग ले रहे हैं। इससे पहले 10 मीटर एयर राइफल की व्यक्तिगत शूटिंग प्रतियोगिता में शौर्य सैनी ने रजत पदक जीत लिया था जबकि रुड़की के ही दूसरे खिलाड़ी अभिनव देशवाल ने 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत प्रतियोगिता में रजत पदक जीता था।