रुड़की।आज शहर में नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने लेटेस्ट और फैंसी खिलौने का स्थान टॉय सिटी का उद्घाटन किया।इस अवसर पर विधायक बत्रा ने सिविल लाइन में जसमीत सिंह के न्यू प्रतिष्ठान “Toy city” का उद्घाटन कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।
स्टोर स्वामी ने बताया की इस नए स्टोर पर देश विदेश के हर प्रकार के बच्चों के खिलौने यहाँ मौजूद हैं उचित दामों पर आप टॉय सिटी पर आकर लाभ उठा सकते हैं।