शिक्षक संवारते हैं छात्रों का भविष्य:विधायक प्रदीप बत्रा।डीएवी डिग्री कॉलेज में मनाया गया शिक्षक दिवस, उत्कृष्ट कार्य पर किया शिक्षकों का सम्मान

रुड़की।कन्हैया लाल डीएवी डिग्री कॉलेज में शिक्षक दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया।जूनियर हाई स्कूल शिक्षा संघ द्वारा आयोजित  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर विधायक प्रदीप बत्रा उपस्थित रहे।इस अवसर पर जूनियर हाई स्कूल शिक्षा संघ ज़िलाध्यक्ष पवन सैनी भी उपस्थित रहे।मुख्यअतिथि राज्यसभा सांसद डॉक्टर कल्पना सैनी विधायक प्रदीप बत्रा ने डॉ. सर्वपल्ली के चित्र पर दीप जलाकर कार्यक्रम शुरू कियाविद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा कि शिक्षक ही छात्रों के भविष्य को संवारने का काम करते हैं। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र उपस्थित रहे।इस अवसर पर उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों,सेवानिव्रत प्राचार्य,शिक्षकों को सम्मानित किया।

प्राचार्या ने विद्यार्थियों को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए उन्हें डा. राधाकृष्णन के जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं बारे अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में शिक्षक को भगवान के समान माना जाता है। वहीं शिक्षक दिवस गुरु और शिष्य के बीच बने संबंध को जीने का और गुरु के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का त्योहार है। हमें शिक्षक दिवस के दिन ही नहीं अपितु जीवनभर अपने शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए।

इस अवसर पर विद्यार्थियों ने सभी शिक्षकों को सम्मानित किया। अपने संबोधन में विधायक बत्रा ने कहा कि शिक्षक दिवस देश के प्रथम राष्ट्रपति व शिक्षक सर्वपल्ली डा. राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि बदलते दौर में शिक्षक और विद्यार्थियों के रिश्तों में बदलाव आ रहा है। हमें जरूरत है कि शिक्षक और विद्यार्थियों के रिश्तों को मधुर बनाएं तथा शिक्षकों को सम्मान देने के लिए विद्यार्थियों द्वारा जो पहल की गई है वो सराहनीय है। उन्होंने कहा कि डा. राधाकृष्णन की लोकप्रियता के कारण उन्हें देशरत्न भी कहकर पुकारा जाता था। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने सभी स्टाफ सदस्यों से आह्वान किया कि हमें उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलकर एक आदर्श शिक्षक बनना चाहिए।