रुड़की।कला एवं साहित्य की अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती की प्रांतीय साधारण सभा का आयोजन शनिवार और रविवार को हुआ। कार्यक्रम का आयोजन शनिवार सुबह दस बजे से रविवार शाम तक हरमिलाप धर्मशाला साकेत रुड़की में हुआ।इसमें संस्कार भारती की ओर से विभिन्न विधाओं में संचालित हुए विगत वर्ष के साहित्य, संगीत, गीत, नृत्य, नाटक, चित्रकला, रंगोली और अन्य राष्ट्रहित के कार्यक्रमों की आख्या का प्रस्तुतीकरण और मूल्यांकन किया गया।इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि संस्कार भारती के प्रयास राष्ट्रप्रेम, साहित्य कला व पुरातन समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को समर्पित भाव से बढ़ावा देने वाले रहे है। संस्कार भारती की ललित कलाओं के संरक्षण क्षेत्र में भी सबसे बड़े केन्द्र के रूप में पहचान बनी है।
इस क्षेत्र के कलाकारों को संगठन से जोड़ कर राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने का भी कार्य हो रहा है।साथ ही इन कार्यक्रमों के भावी आयोजन के लिए अगले वर्ष की योजनाओं पर भी विचार-विमर्श हुआ। कार्यवृत्त के अनुसार अलग-अलग सत्रों में बैठकों का प्रारूप निर्धारित कर लिया गया है। आय-व्यय से संबंधित बैठक में प्रदेश भर की इकाइयों के आय-व्यय का लेखा-जोखा भी प्रस्तुत किया जाएगा। आज सायं 6:30 से 8:30 बजे तक कलादर्शन के अंतर्गत मंचीय कार्यक्रम और कलाकारों का सम्मान समारोह संपन्न हुआ। इसके बाद कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।