रुड़की।विधानसभा सत्र मे विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा प्रदेश के व्यापारियों की काफी पुरानी मांग मंडी शुल्क को 2.5% से कम करके उत्तर प्रदेश की तर्ज पर 1.5% किया जाए विधानसभा सत्र में रखने पर व्यापारियों ने प्रदीप बत्रा का पुष्प गच्छ देकर स्वागत किया व्यापारी अनिरुद्ध गुप्ता ने बताया ज्यादा शुल्क होने की वजह से व्यापारी अपने माल को उत्तर प्रदेश से कम शुल्क पर लाकर वितरित करते हैं जिससे उत्तराखंड को मिलने वाले शुल्क में राजस्व की हानि होती है व्यापारी अजेश गुप्ता ने बताया देसी घी पूरे भारत में मंडी शुल्क फ्री है परंतु उत्तराखंड में मंडी शुल्क ढाई परसेंट लिया जाता है जिससे अन्य सभी व्यापारी उसको उत्तर प्रदेश से आयात करते हैं व्यापारी सौरभ सिंघल ने बताया प्रदेश उत्तराखंड के व्यापारियों की यह एक बहुत पुरानी मांग है की मंडी शुल्क को कम किया जाए जिससे समस्त व्यापारियों को व्यापार करने में आसानी हो और उत्तराखंड सरकार को राजस्व की हानि ना हो पहले भी कई बार इस कार्य के लिए सरकार से वार्ता हो चुकी है परंतु इसका हल आज तक नहीं निकला अब जाकर के विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा इसको विधानसभा सत्र में रखा गया है व्यापारियों को बड़ी ऊमीद है भाजपा सरकार से की वह व्यापारी की इस पीड़ा को समझ करके समस्त उत्तराखंड के व्यापारियों को इसमें राहत देगी स्वागत करने वालों मे विशाल गुप्ता,शशांक अग्रवाल,दीपक शुक्ला,मनोज अग्रवाल,कौशल अग्रवाल,विपिन सिंघल,राकेश गर्ग,शशिकांत अग्रवाल,मनीष गुप्ता