रूड़की।आज शहर में जन्माष्टमी का पर्व भक्ति भाव से मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज नगर में हरि :शरणम आश्रम में जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया। इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने पुस्तक का विमोचन भी किया। आश्रम को आकर्षक विद्युत से रोशन व फूलों से सुसज्जित किया गया है. कृष्ण जन्मोत्सव में एक अलग ही आनंद उमंग भक्तों में नजर आ रहा है.
आपको बता दें शहर के मंदिर में आज सब जगह भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। आज देर रात्रि एक बजे तक मंदिर श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खुला रहेगा। भक्तों की भीड़ को देखते हुए मंदिर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए है।
इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा,श्री मुंशी राम अरोड़ा ,आश्रम के सभी सदस्यगण,व अन्य भक्तगण उपस्थित रहे।