विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा रामनगर मे आयोजित होने वाली रामलीला के लिए विधी विधान से पूजा पाठ कर झंडा स्थापित किया गया।

रूड़की। रामनगर मे आयोजित होने वाली रामलीला के लिए आज झंडा स्थापित किया गया।

 

नगर विधायक प्रदीप बत्रा व श्री सनातन धर्म सभा रामलीला कमेटी के नेतृत्व में राम मंदिर में झंडा पूजन किया गया। कमिटी के सदस्यों ने बताया कि उनकी क्लब पिछले कई वर्षो से रामलीला का मंच करती रही है। कमिटी सदस्यों द्व‌ारा भगवान श्री राम की झांकी के साथ-साथ ढोल की थाप पर नाचते गाते राम नाम जाप करते रामलीला स्थान पर झंडा स्थापित किया गया।

इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा,संजय अरोड़ा,हरीश,संत समाज,सभी रामनगर वासी मौजूद रहे।