रुड़की।16 सिविल लाईनस आरडब्ल्यूए ने जन्माष्टमी के मौके पर आज सिविल लाईनस दुर्गा मंदिर में भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया है। ट्रस्ट के अध्यक्ष शीतल मेंहदीरत्ता ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के आयोजन में भगवान् श्रीकृष्ण का जन्म, श्रीकृष्ण की रासलीला,श्रीकृष्ण सुदामा मिलन, भगवान शिव और नंदी का तांडव, भगवान श्रीकृष्ण का विराट स्वरूप को दिखाया गया। भजन संध्या में गायक,गायिकाओं ने अपने सुमधुर स्वरों से श्रीकृष्ण के भजन गाकर श्रोताओं को भरपूर आनंद प्रदान किया।भजन संध्या का उद्देश्य भक्तों को भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं और शिक्षाओं से जोड़ना और उनके मन को शांति और आनंद से भरना है। भजन संध्या के दौरान भक्त श्रद्धा भाव से संगीत का आनंद लिया और सबने एकजुट होकर प्रभु की आराधना की।श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया।