सर्व समाज सेवा संगठन ने अपना स्थापना दिवस मनाया।विधायक प्रदीप बत्रा ने बतौर मुख्य अतिथि किया प्रतिभाग

रुड़की।आज रुड़की में देहरादून रोड स्थित स्थानीय होटल में सर्व समाज सेवा संगठन ने अपना पाँचवा स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर बिशेष समारोह का आयोजन किया गया।समारोह में नगर विधायक प्रदीप बत्रा,राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी ने मुख्यअतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।इस अवसर पर संबोधित करते हुए विधायक प्रदीप बत्रा ने सर्व समाज सेवा संगठन को उनके पाँचवे वर्षगाँठ पर शुभकामनाएँ दी और ने संगठन द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की और पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।उन्होंने कहा की संगठन के द्वारा किया जाने वाला जन सेवा कार्य वास्तव में सराहनीय है,मानवता की सेवा में संगठन के सदस्यों का तन मन धन से योगदान रहता है जिसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है।

इस दौरान अध्यक्ष नीलम चौधरी, अशोक चौधरी,पंडित रमेश सेमवाल,रविन्द्र बंसल, भुरू सिंह, तृप्ति कंसल, किरण पटेल, पूजा नंदा,रचना वर्मा, विनीत त्यागी, संदीप तोमर, मीतुश्री, सुरभि, स्वास्तिक, रितिक, विशाल वत्स, दीपक गोयल मौजूद रहे।