विधायक प्रदीप बत्रा ने आजाद हिंद फौज के शहीद मेजर दुर्गा मल्ल को दी श्रद्धांजलि, सन् 1944 में दी गई थी फांसी

रुड़की।नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने रविवार को रुड़की टैंक चौक स्थित शहीद दुर्गा मल्ल पार्क में आजाद हिंद फौज के शहीद मेजर दुर्गा मल्ल (Durga Malla) की प्रतिमा और चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर विधायक बत्रा ने अलग-अलग क्षेत्रों में सराहनीय काम करने वाले गोरखा समुदाय के लोगों को सम्मानित भी किया.इस अवसर पर गोरखा समाज कल्याण समिति के संस्थापक एवं पूर्व अध्यक्ष बुद्धि सिंह राणा ने विधायक प्रदीप बत्रा को सम्मानित किया।

इस दौरान विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि अल्प आयु में ही मेजर दुर्गा मल्ल ने देश की रक्षा के लिए अपने सभी सुख, सुविधाओं को त्याग कर अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने का जो दृढ़ साहस दिखाया था, उसे हमेशा याद किया जाएगा. उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी राष्ट्र प्रथम की भावना से प्रेरित होकर अपना सर्वस्व देश को अर्पण कर दिया. 1931 में दुर्गा मल्ल गोरखा राइफल्स में भर्ती हुए और यहीं से उन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध में भी हिस्सा लिया.

सन् 1944 में दी गई थी फांसी

विधायक बत्रा ने आगे कहा कि 1942 में वे नेताजी सुभाष चंद्र बोस के आह्वान पर आजाद हिंद फौज में भर्ती हो गए. 27 मार्च 1944 में अंग्रेज सैनिकों की ओर से दुर्गा मल्ल को युद्धबंदी बना लिया गया और सैनिक अदालत की तरफ से उन्हें फांसी पर चढ़ाने का हुक्म दिया गया. 25 अगस्त 1944 को दिल्ली की तिहाड़ जेल में स्वाधीनता के इस दीवाने ने हंसते-हंसते फांसी का फंदा अपने गले में स्वीकार किया.

विधायक बत्रा ने कहा कि उत्तराखण्ड देवभूमि और वीरों की भूमि है, बलिदानियों की भूमि है. यह बात हमारे सैनिकों ने आज तक हुए सभी युद्धों में सिद्ध भी की है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से सेना न केवल पहले से और अधिक सक्षम-सशक्त हो रही है बल्कि उसकी यश और कीर्ति पताका चारों ओर फहरा रही है. केंद्र सरकार जहां एक ओर सेना के आधुनिकीकरण पर बल दे रही है, वहीं दूसरी ओर सैनिकों और उनके परिवारों को मिल रही सुख-सुविधाओं का भी ख्याल रख रही हैं.