रुड़की।रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा के द्वारा गैरसैंण में चल रहे विधानसभा सत्र में असरकारी संकल्प को सदन के पटल पर रखकर यह मांग की गयी कि प्रदेश में सभी सड़को के नवनिर्माण कार्य प्रारंभ होने से पूर्व जितने भी सरकारी विभागों के भूमिगत कार्य होते हैं जैसे- सीवर लाइन,दूरसंचार लाइन, पाइप लाइन डालना आदि भूमिगत कार्यों के लिए सड़क निर्माण से पूर्व ही कार्यदायी संस्था सम्बन्धित समस्त विभाग को सूचित करें कि उनके द्वारा इस सड़क का नवनिर्माण हो रहा है तथा सड़क निर्माण से पूर्व यदि विभाग को भूमिगत कोई भी कार्य करना है तो वह सड़क निर्माण से पूर्व ही सम्पन्न करा लें क्योंकि बाद में नई सड़क निर्माण करने के बाद सड़क को तोड़ा और खोदा ओर तोड़ा जाता है तो इससे राजस्व की भी हानि होती है तथा इसके साथ-साथ पब्लिक को बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ता है। विधायक बत्रा ने कहा हमारे द्वारा असरकारी संकल्प में जो प्रस्ताव सदन के समक्ष रखा गया है इसका मुख्य उद्देश्य से यह है कि जब भी कही नई सड़क निर्माण होती है तो उसे कोई भी विभाग सीवर डालने इलेक्ट्रिसिटी तार डालने, दूरसंचार तार डालने व पाइपलाइन डालने ओर अन्य कार्यो के लिए तोड़ /खोद देता है।जिससे बार-बार जिसे नई बनी हुई सड़के क्षतिग्रस्त हो जाती है और मरम्मत के नाम पर केवल फॉर्मेलिटी होती है ।इस असरकारी संकल्प में हमारा यही उद्देश्य हैं कि जो पहले से ही सभी विभागों को निर्देशित किया जाए कि उन्हें उक्त रोड पर जो भी कार्य करना है चाहे वह सीवर लाइन से संबंधित हो या अन्य किसी चीज से भी संबंधित हो उनके द्वारा सड़क को बनाये जाने से पूर्व जो भी कार्य कराने है करा लें।सड़क के बनने के बाद उसको उसको बार बार खोदा जाता है तो इससे सरकार को आर्थिक हानि भी पहुचती है और जनता को भी अनेको परेशानियों का सामना करना पड़ता है।