गैरसैंण में सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही से पूर्व भाजपा विधानमंडल दल की बैठक आयोजित,विधायक प्रदीप बत्रा ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी,विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी से भेंट की।

रुड़की।भराड़ीसैंण, गैरसैंण में सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही से पूर्व भाजपा विधानमंडल दल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी मंत्रीगणों व विधायकगणों के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया।बैठक में मुख्यमंत्री धामी ने सभी से उनके क्षेत्रो में हो रहे विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी ली।इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री अजय कुमार,सभी विधायकगण,मंत्री मौजूद रहे।