नगर में हनुमान जी की पूजा और ध्वज यात्रा निकालकर बीटी गंज रामलीला के 105 वें महोत्सव का आगाज-नगर विधायक प्रदीप बत्रा हुए शामिल

रुड़की। श्री रामलीला समिति बीटी गंज रुड़की द्वारा 105 वाँ महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। नगर में हनुमान जी की ध्वज की पूजा और यात्रा निकालकर इस महोत्सव का आगाज किया। ध्वजयात्रा में नगर के कई प्रमुख लोग शामिल रहे।

मेन बाजार स्थित पंचायती धर्मशाला में हनुमान जी की पताका का पूजन बबलू पंडित के द्वारा करवाया गया। इसके बाद शोभायात्रा बैंड बाजों एवं धार्मिक झांकियों के साथ अनाज मंडी, मेन बाजार,चौक बाजार आदि स्थानों पर गई। शोभायात्रा में शामिल लोग बारी-बारी सेध्वज को लेकर अपने कंधे पर आगे बढ़े तो नगर वासियों ने रक्षा सूत्र बांधकर ध्वज को गंगा में स्नान कर पूजा अर्चना की और बीटी गंज रंगमंच पर पूजन कर ध्वज को स्थापित किया। समिति अध्यक्ष सुबोध गुप्ता और महामंत्री सौरभ सिंघल ने बताया कि प्रदेश की सबसे पुरानी रामलीला समिति अपना 105 वां महोत्सव धूमधाम से मनाएगी।कार्यक्रम पहले से अधिक भव्य करने का प्रयास होगा। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर समिति के पदाधिकारी जोर शोर से जुटे हुए हैं। शोभायात्रा में नगर विधायक प्रदीप बत्रा, भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति भाजपा युवा जिला अध्यक्ष गौरव कौशिक, बिट्टू शर्मा,अक्षय प्रताप ,सतीश सैनी ,मनोज अग्रवाल ,विशाल गुप्ता, रजनीश गुप्ताप्रदीप परुथी,शिवम अग्रवाल,शशिकांत अग्रवाल,वरुण गोयल ,साहिल सैनी, सारंग सैनी , ,देश बंधु गुप्ता,निखिल तायल पीयूष जैन ,चिराग अरोड़ा,सुमित चौहान,वीरेंद्र गोयल ,राकेश कश्यप राजन झांकी, विवेक कंबोज, हिमांशु शर्मा, सुशील रावत, अरविंद गौतम, प्रवीण संधू, दीपक शुक्ला, गौरव सैनी, मयंक अग्रवाल, रोहन ग्रोवर, अनिरुद्ध गुप्ता, अजेस अग्रवाल, ऋतिक राणा,वरुण ठकराल, राहुल ठाकुर, प्रदीप पाल, मनीष, सूरज नेगी, टोनी गंगाभक्त, नितिन गोयल, आदि जैन, विपिन सिंघल, पारस, गौरव शर्मा, अभिषेक मित्तल, संयम अग्रवाल, शेखर अग्रवाल, शशिकांत अग्रवाल, मोनू चौहान, आदित्य शर्मा आदि उपस्थित रहे।