रुड़की।विधायक प्रदीप बत्रा ने रक्षाबंधन के पावन पर्व के उपलक्ष्य पर आज रुड़की के आरए कन्या विद्यालय की छात्राओं से रक्षा सूत्र बँधवाया।इस अवसर पर छात्राएँ भी राखी बांधकर विधायक प्रदीप बत्रा को उत्साहित दिखी।इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि देश में विकृत मानसिकता के कारण लोग बेटियों को कोख में ही मार रहे हैं। इससे न सिर्फ समाज में असंतुलन की स्थिति पैदा हो गयी है, बल्कि बेटियों की कमी होती जा रही है। उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अभियान को आंदोलन के रूप में बढ़ाने के लिए लोगों को प्रेरित किया।इस अवसर पर सावित्री मंगला ने कहा की रक्षाबंधन सिर्फ़ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में मनाया जाता है. यह त्यौहार भाई-बहन के बीच विश्वास व स्नेह के बंधन का प्रतीक है. इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और बदले में भाई बहनों से वादा करते हैं कि वे हमेशा उनके ऊपर आने वाले हर तरह के संकट से बचायेंगे।